उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर घर को नल योजना: गांव-गांव तक पाइप तो पहुंच गई, लेकिन पानी के लिए आज भी तरस रहे ग्रामीण - मिर्जापुर की खबरें

मिर्जापुर जिले में हर घर नल योजना के तहत पाइप तो बिछ गई, लेकिन आज तक ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ. आज भी ग्रामीण दो किमी दूर से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर हैं.

हर घर को नल योजना
हर घर को नल योजना

By

Published : Aug 31, 2021, 6:51 PM IST

मिर्जापुर : मिर्जापुर में जनता की प्यास बुझाने के लिए सरकार ने हर घर नल योजना चलाई है. इस योजना के तहत हर घर को नल से जोड़ने का है. लेकिन कार्यदायी संस्था और अधिकारियों की मिलीभगत से यह योजना कागजों पर ही दौड़ रही है. हम बात कर रहे हैं सिटी ब्लॉक के वीरपुर गांव का. यहां एक वर्ष पहले हर घर नल योजना के तहत लगाए गए नल में आज तक पानी नहीं पहुंचा है. ग्रामीण नलों से पानी निकलने का इंतजार कर रहें.

पानी के लिए परेशान लोगों का कहना है कि घटिया पाइप की वजह से, पानी आपूर्ति के समय पाइप फट जाती हैं, जिसके कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं जलनिगम के अधिकारियों का कहना है कि 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, पानी की आपूर्ति भी की जा रही है. बचा हुआ काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

दरअसल, मिर्जापुर के 62 ग्राम पंचायतों में 62 योजना चलाई जा रही हैं, जिसकी लागत 42 करोड़ है. इसके तहत पाइप लाइनों के जरिए गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी थी. यह योजना पिछले वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी और इसे सितंबर 2021 में पूरा करना है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 70 फीसदी कार्य हो चुका है. 62 योजनाओं के सापेक्ष 46 गांवों में कार्य पूरा हो गया है. और पानी की आपूर्ति भी की जा रही है. जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया- इस योजना के तहत हमें 33 हजार 400 घरों में पानी के कनेक्शन करने थे, जिसमें से 33 हजार कनेक्शन पूरे कर लिए हैं. शेष बचा हुआ काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

मिर्जापुर के गांव में आज तक नहीं पहुंचा पानी

लेकिन अगर योजना की जमीनी हकीकत की बात करें, तो यह कुछ और ही है. आजतक गांव में लोगों के घरों के नलों में पानी नहीं पहुंचा. वीरपुर गांव के लोगों का कहना है कि घटिया पाइप लाइन डाली गई है. जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति के समय पानी के प्रेशर से जगह-जगह पाइप फट जाती है. इस वजह से आज तक इन नलों से पानी नहीं निकला. किसी नल से कभी-कभी बूंद बूंद करके पानी आते दिखाई देता है. लोगों का कहना था हम ग्रामीण आज भी दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. जब नल लगाया जा रहा था, तो उम्मीद थी कि अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. योजना गांव में आने पर सब लोग खुश थे, लेकिन आज तक एक भी मटका पानी नसीब नहीं हुआ.

इसे भी पढे़ं-Meerut Sports University: मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए भूमि स्वीकृत, पीपीपी मॉडल के तहत होगा निर्माण

अब सोचने वाली बात ये है कि अभी काम चल ही रहा है, और घटिया पाइप की वजह से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी के प्रेशर से पाइप फट जा रही है. इस तरह यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस योजना में किस तरह से धांधली का खेल चल रहा है. सरकार को चाहिए की इसकी पूरी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, और लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details