उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: देश की खुशहाली की कामना कर लौटे हाजियों का हुआ इस्तकबाल - haj yatra completion in mirzapur

यूपी के मिर्जापुर से हज यात्रा पर गए 87 हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हाजी ने कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली.

etv bharat
हाजियों का हुआ इस्तकबाल

By

Published : Dec 2, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले से हज यात्रा पर गए हाजियों के आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया. साल 2019 में हज यात्रा पर 87 लोग गए थे. करीब डेढ़ महीने की हज यात्रा करके वापस अपने शहर आने पर मोहम्मद परवेज खान के नेतृत्व में सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

खुशहाली की कामना कर लौटे हाजियों का हुआ इस्तकबाल.
  • जिले के नगर नटवा रोड पुतलीघर स्थित नेमन कार्पेट परिसर में हाजियों का किया गया सम्मान.
  • मक्का मदीना शरीफ में जियारत मुकद्दस हज के तमाम अरकान अदा करके वतन वापस लौटने पर हाजियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया.
  • जिले के गए 87 हज यात्रा पर गए हाजियों व हज्जीजनों का माला पहनाकर कर और मिठाई ख़िलाकर स्वागत किया

हज यात्रा पर गए नौशाद आलम ने ईटीवी भारत से कहा कि अल्लाह व रसूल का करम है जो मुकद्दस हज करने की तौफीक मिली. मक्का मदीना शरीफ के तमाम मकामात पर इबादत व जियारत की. आका-ए-करीम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने का मौका मिला. आयोजक परवेज खान ने ईटीवी भारत से बातचीत कहा कि 2019 से करीब 87 यात्री हमारे जनपद से हज यात्रा पर गए थे सभी लोग वापस लौट आए हैं उन्हीं का स्वागत समारोह किया गया है.

पढ़ें:'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ऊर्जा राज्यमंत्री हुए शामिल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details