मिर्जापुर:जिले के जमालपुर विकासखंड के शिऊर प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ था. आपको बता दें कि इस प्रकरण में वीडियो बनाने वाले पत्रकार और प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में कल स्कूल में सिर्फ एक बच्चे के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. इसके बाद आज प्रसाशन की टीम ने घर से अभिभावकों को मना कर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल लाए.
मिर्जापुर: स्कूल में नमक रोटी परोसने का मामला, घर-घर जाकर शिक्षकों ने बच्चों को मनाया - एबीएसए मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जमालपुर विकासखंड के शिऊर प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाना के मामला आया था. इसके बाद से ग्रामीणों में इसको लेकर काफी रोष था. अब प्रसाशन बच्चों के अभिभावकों के घर-घर जा कर समझा कर बच्चों स्कूल भेजने के लिए मना रहा है.
पत्रकार के समर्थन में नहीं पहुंचे बच्चे स्कूल.
इसे भी पढ़ें- नमक-रोटी मामला: पत्रकार सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पत्रकार ने कहा- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा
पत्रकार के समर्थन में नहीं पहुंचे बच्चे स्कूल
- जिले में नमक रोटी मामले में प्राथमिक विद्यालय शिऊर में कल पत्रकार के समर्थन में बच्चों के स्कूल नहीं पहुंचने की सूचना को लेकर हड़कंप मच गया.
- इसके कारण आज अधिकारियों की टीम स्थानीय तहसीलदार और एबीएसए के साथ पहुंची.
- अभिभावकों के घर-घर जाकर समझा कर उन्हें बच्चों को भेजने के लिए मनाया.
- हालांकि इस दौरान अधिकारियों को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी, इसके बाद स्कूल में आज कुल 32 बच्चे पहुंचे.
- वहीं स्कूल में नया शौचालय भी बनना शुरू हो गया है. हालांकि बच्चो को नमक रोटी खिलाये जाने से अभिभावक अभी भी नाराज है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST