उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 208 कछुओं के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के मिर्जापुर जिले में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 3 कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से जीआरपी पुलिस को 208 कछुए बरामद हुए हैं.

3 तस्कर गिरफ्तार.
3 तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 12, 2020, 6:54 PM IST

मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 208 कछुओं को बरामद किया है. वहीं, 3 तस्करों भी गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर बैग में कछुआ भरकर सुलतानपुर से वेस्ट बंगाल ले जा रहे थे.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सस्ते दामों में कछुआ खरीदकर दीवाली के समय में अधिक दामों में बेचने का काम किया करता है. जीआरपी थाना प्रभारी उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफलता हाथ लगी है.

मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म से कछुओं की खेप को बरामद किया है. पुलिस ने जब तस्करों से पूछताछ की तो उन्हें संतोषजनक जबाब नहीं मिला, जिस पर उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 7 बैगों से 208 कछुए बरामद हुए हैं.

यह गिरोह सुलतानपुर से 30 से 40 रुपये में कछुआ खरीदकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बाजारों में 400 से 500 रुपये में बेचते थे. बता दें कि दिवाली में कछुओं के दाम और भी बढ़ जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-1192 से गांव वाले नहीं मना रहे दिवाली, मनाते हैं शोक, जाने क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details