मिर्जापुर: ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को दादी-पोते की मौत हो गई. त्रिवेणी ट्रेन से उतरते समय हादसा हुआ. दोनों रायबरेली से मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जा रहे थे. मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने 14 लोग साथ में आ रहे थे. रात में विंध्याचल स्टेशन पर उतरते समय पैर फिसलने के चलते हादसा हुआ.
विंध्याचल थाना अंतर्गत विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रेन से उतरते समय दादी-पोते की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. रायबरेली गांव किया थाना नसीराबाद के रहने वाले 14 श्रद्धालु रविवार को रायबरेली से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए निकले थे. त्रिवेणी ट्रेन से रायबरेली से मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन पहुंचे थे. रात लगभग 1:30 बजे विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर सभी लोग उतर गए. लेकिन, राजकली (65) और रमन (4) नहीं उतर पाए थे. इस बीच ट्रेन चलने लगी. दादी पोते को लेकर उतर रही थी. ट्रेन चलने के कारण पैर फिसल गया और दादी-पोते ट्रेन के नीचे चले गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.