उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल की अध्यापिका डीएम की क्लास में फेल - ऋतुओ

डीएम द्वारा निरीक्षण करने पर सरकारी स्कूल की अध्यापिका से ऋतुओं के बारे पूछा गया, लेकिन 3 ऋतुओं के नाम लिखने में उनके पसीने छूट गये. तब डीएम ने खुद बच्चों को ऋतुओं के बारे में ब्लैक बोर्ड पर लिख कर बताया.

सरकारी स्कूल

By

Published : Jul 30, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्ज़ापुर: डीएम के क्लास में स्कूल की अध्यापिका फेल हो गई. ऋतुएं कितनी होती है, नहीं बता पायी. अध्यापिका बोर्ड पर 3 ऋतुओं के नाम तक नहीं लिख पाई डीएम ने खुद लिख कर बताइए बच्चों को ऋतुओं के बारे में.

सरकारी स्कूल
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर जिन्हें खुद ही सही जानकारी नहीं है वह कितना बच्चों को सही पढ़ा पाते होंगे यह सवालों के घेरे में है.
  • डीएम ने गोद लिए सिटी ब्लॉक के गांव नौहा के प्राईमरी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे.
  • स्कूल क्लास में बैठे बच्चों से मौसम और ऋतु के बारे में सवाल किया.
  • छात्र जवाब जब नहीं दे पाए तो डीएम ने स्कूल के क्लास टीचर के बारे में पूछा.
  • गेट पर खड़ी अध्यापिका नूतन सिंह ने बताया कि वह क्लास टीचर है, डीएम ने उनसे ब्लैक बोर्ड पर ऋतुओं का नाम लिखने को कहा.
  • हालांकि शुरुआत टीचर ने अच्छा किया मगर ब्लैक बोर्ड पर उनके हाथ 3 ऋतुओं के नाम लिख कर रुक गए.
  • उसके आगे ऋतुओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी,
  • डीएम ने खुद बच्चों को 6 ऋतुओं के बारे में बोर्ड पर लिख कर जानकारी दी.
  • अध्यापिका का कहना साहब की मौजूदगी में नर्वस हो गई थी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details