उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण करा रही सरकार

शहर में महिलाओं के लिए सरकार पिंक शौचालय का निर्माण करा रही है. सरकार की तरफ से कुल 6 शौचालयों का निर्माण होना था, लेकिन जगह न मिलने के कारण तीन जगह दो-दो शौचालय बनाए जा रहे हैं.

By

Published : Jun 19, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का हो रहा निर्माण.

मिर्जापुर:मिर्जापुर शहर में नगर पालिका प्रशासन पहली बार महिलाओं के लिए पिंक कलर के शौचालय का निर्माण करा रही है. जानकारी के मुताबिक शहर के अप्सरा टॉकीज के पास एक शौचालय तैयार भी हो गया है और इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इससे पहले सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय नहीं बने हुए थे. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कुल 6 शौचालयों का निर्माण होना था, लेकिन जगह न मिलने के कारण तीन जगह दो-दो शौचालय बनाए जा रहे हैं.

महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का हो रहा निर्माण.

महिलाओं के लिए बनाए जा रहे शौचालय-

  • शहर में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिससे वे अधिक संख्या में इसका प्रयोग कर सकें.
  • 2 सीटर वाले शौचालय खासतौर पर महिलाओं के लिए बन रहे हैं.
  • शहर के अप्सरा टॉकीज के पास एक शौचालय तैयार भी हो गया है, और इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
  • एक शौचालय की कीमत लगभग तीन लाख 93 हजार रुपये है.
  • वहीं महिलाओं का कहना है कि पिंक शौचालय बन जाने से अब हम लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

बाजारों में हमारी माताएं बहनें जब जाती थी तो उन्हें शौचालय की दिक्कत होती थी. उसी को देखते हुए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाने की घोषणा की थी, उसी सुविधा को देने के लिए हम मिर्जापुर में पिंक शौचालय बनवा रहे हैं. हमारा एक शौचालय बनकर तैयार हो गया है, और वह इस्तेमाल भी हो रहा है.

- मनोज जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details