उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार टीबी मरीजों पर दे रही विशेष ध्यान, लाभ देने के लिए खोले जा रहे जीरो बैलेंस के खाते

यूपी के मिर्जापुर में सरकार ने टीबी मरीजों को चिंहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर जोर दे रही है. इसी क्रम में जिले में टीबी मरीजों को बहुत तेजी से चिंहित किया जा रहा है.

सभी टीबी मरीजों को दिए जा रहे 500 रूपये.

By

Published : Sep 13, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:सरकार ने टीबी मरीजों को चिंहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर जोर दे रही है. इसी क्रम में जिले में टीबी मरीजों को बहुत तेजी से चिंहित किया जा रहा है, जिसमें मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए और उनके पोषण के लिए हर महीने 500 रुपये दे दिए जा रहे हैं.

सभी टीबी मरीजों को दिए जा रहे 500 रूपये.
स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने बताया
  • जनपद में 1 जनवरी 2018 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक कुल 7499 टीवी रोगी चिंहित किए गए हैं.
  • 76 लाख 72 हजार टीबी रोगियों के खाते में सीधे डीवीटी के माध्यम से दिया जा चुका है.
  • जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक 2164 मरीज नए पाए गए हैं.
  • जिसमें से लगभग 873 मरीजों के बैंक खाते नहीं हैं, जिन मरीजों के बैंक खाते नहीं खोले गए हैं.

जिले के समस्त डाकघरों में दी जा रही सेवा

  • सरकार की ओर से सभी टीबी मरीजों को खानपान और पोषण के लिए हर महीने 500 रुपये दिए जा रहे हैं.
  • जिन मरीजों के खाते नहीं हैं, उनको पोस्ट ऑफिस में खुलवाने के लिए कहा जा रहा है.
  • मरीजों के जीरो बैलेंस पर पोस्ट ऑफिस में खाते खोले जा रहे हैं.
  • खाता खुलवाने के लिए संबंधित मरीज को अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड लाइसेंस आईडी देकर खुलवा सकते हैं.
  • डाकघरों में खाता खोलने के लिए मरीजों की सूची विभाग के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध करा दी गई है.
  • रोगी के नजदीक डाकघर के अधीक्षक से बात कर इलाके में रहने वाले टीबी रोगियों के खाते खुलवाने का काम करेंगे.
  • किसी क्षेत्र मरीजों की संख्या अधिक होती है, तो उसके इलाके में शिविर लगाकर खाता खुलवाने का काम किया जाएगा.
  • इस पहल से जिनके बैंक खाते नहीं थे, अब वह मरीज भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
  • अभी तक कुल 7672000 रुपये दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-मिर्जापुर: बेसिक शिक्षा मंत्री की मीडिया को नसीहत, बोले- जैसे सब के लिए मर्यादा है, वैसे मीडिया के लिए भी

हमारे जनपद में 1 जनवरी 2018 से 31 अगस्त 2019 तक कुल 7499 टीबी रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. उनके अच्छे खानपान और पोषण के लिए यह पैसा सीधे डीवीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाता है.
-ओपी तिवारी, सीएमओ

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details