मिर्जापुर: जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस योजना का उद्देश्य जन्म के समय मां और नवजात की मृत्यु दर को कम करना है. इसके लिए सरकारी अस्पतालों में सरकार बच्चों की डिलीवरी को प्रोत्साहित कर रही है. जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत 2018-19 में 38 हजार 305 गर्भवती महिलाओं का सरकारी अस्पताल में प्रसव हुआ हैं.
जननी सुरक्षा योजना से महिलाओं को मिल रही राहत
- जननी सुरक्षा योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा है.
- इस योजना का प्रारंभ सरकार द्वारा 12 अप्रैल 2005 में किया गया था.
- जननी सुरक्षा का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं में जन्म देने के लिए प्रोत्साहित करना है.
- इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्रस्तुति कराने के लिए सहायता प्रदान की जाती है.