मिर्जापुर:मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी गायों की सही से देखभाल नहीं हो रही है. लालगंज थाना क्षेत्र के बकरछ गांव में मृत पशुओं का वीडियो बनाने गए पत्रकारों के साथ पूर्व प्रधान और उसके बेटे ने मारपीट की. पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से गोशाला में मृत पशुओं का वीडियो बनाने पर दबंगों ने मारपीट की है और जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं पुलिस ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार की तहरीर पर मारपीट करने वालो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में सैकड़ों गायों को रख कर पूर्व प्रधान की देखरेख में एक अवैध गोशाला चलाई जा रही है. ग्राम सभा के नयेपुरवा मौजा से सटे क्षेत्र में असहाय गायों को भीषण ठंड और भूख से मरने के लिए खुले आसमान में छोड़ दिया जाता है. इसमें से 14 गायों के मरने का मामला प्रकाश में आने पर वहां पहुचे क्षेत्रीय पत्रकार जब इसका वीडियो बनाने लगे तो गांव के पूर्व प्रधान काशीनाथ पटेल और उसके लड़के ने पत्रकारों के साथ मारपीट की. साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी.
28 दिसम्बर को मृत मिले थे पशु