मिर्जापुर: जिले में कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई. इससे 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा. मालगाड़ी कोयला लेकर चोपन से चुनार की ओर जा रही थी. मौके पर रेलवे टीम ने पहुंचकर खराबी ठीक कर ट्रेन को रवाना कराया.
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर राजगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी भवानीपुर मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास पुल के पास सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चलती मालगाड़ी अचानक ही दो हिस्सों में बंट गई. गुड्स गार्ड ने जैसे ही यह देखा तो उसने तुरंत इसकी सूचना रेलवे ड्राइवर को दी. ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के साथ चलती मालगाड़ी को अचानक रोक दिया.
ड्राइवर ने देखा कि प्रेशर लीकेज होने के चलते कपलिंग टूट गई थी. ड्राइवर ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. रेलवे टीम ने पहुंचकर खराबी ठीक की. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कोयला लादकर चोपन से चुनार की ओर जा रही थी.
राजगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीटी भवानीपुर मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास पुल से शाम 5:50 बजे गुजर रही थी. प्रेशर लीकेज हो जाने से कपलिंग टूट गई जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में पूरी तरह से बंट गई. इस दौरान 20 मिनट तक रूट पूरी तरह से बाधित रहा. तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को रवाना कर दिया. यह संयोग रहा कि मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता हैं.
ये भी पढ़ेंः अब जनरल कोच के यात्रियों को सीट पर 15 रुपये में खाना और फ्री में पानी