मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर इनवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मिर्जापुर के पथरहिया स्थित विकास भवन के सभागार में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 आयोजन किया गया. जिसमें जिले के लिए 61 निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए एमओयू साइन किया. मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समिट की सफलता पर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक उद्यमी को उद्योग के स्थापना के लिए सहूलियत मिले. उन्हें सरकारी स्तर से हर प्रकार का सहयोग मिले. इसके लिए हर माह एक बैठक कर प्रगति पर चर्चा की जाएगी. किसी को कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण भी किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 61 निवेशकों ने एमओयू साइन किया हैं. लगभग 5500 करोड़ निवेश की संभावना है. इनवेस्टर्स समिट में शामिल हुए निवेशकों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब अपने व्यवसाय से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें जगह-जगह विभागों में नहीं भटकना पड़ेगा. एक ही काउंटर से उनके सारे काम हो जाएंगे साथ ही समय की बचत होगी.