मिर्जापुर: अहरौरा इलाके में पिकनिक मनाने अपने प्रेमी के साथ बाइक से आई युवती का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. साथ ही युवक के साथ मारपीट कर बाइक भी उठा ले गए. युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
युवती का हुआ अपहरण
अहरौरा के लखनिया दरी जलप्रपात घूमने जा रही प्रेमी के साथ प्रेमिका का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. दरअसल गुरुवार को लखनिया दरी जलप्रपात घूमने प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जा रही थी. बदमाशों ने रास्ते में अपहरण कर लिया. अपहरण का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करते हुए उसकी बाइक भी लूटकर सोनभद्र की ओर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई है.