उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मना रही थी पिकनिक, बदमाशों ने किया अपहरण - युवती का अपहरण

मिर्जापुर में प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने गई युवती का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक छीन कर भाग गए. युवक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

युवती का अपहरण.
युवती का अपहरण.

By

Published : Feb 25, 2021, 10:42 PM IST

मिर्जापुर: अहरौरा इलाके में पिकनिक मनाने अपने प्रेमी के साथ बाइक से आई युवती का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. साथ ही युवक के साथ मारपीट कर बाइक भी उठा ले गए. युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

युवती का हुआ अपहरण

अहरौरा के लखनिया दरी जलप्रपात घूमने जा रही प्रेमी के साथ प्रेमिका का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. दरअसल गुरुवार को लखनिया दरी जलप्रपात घूमने प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जा रही थी. बदमाशों ने रास्ते में अपहरण कर लिया. अपहरण का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करते हुए उसकी बाइक भी लूटकर सोनभद्र की ओर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई है.

सोशल मीडिया से हुई थी दोनों की दोस्ती

पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पहले सोनभद्र के रहने वाले एक युवक का सोशल मीडिया के जरिए वाराणसी की एक युवती से प्रेम हो गया था. दोनों अक्सर मिलने जुलने लगे थे. गुरुवार को युवक युवती से मिलने वाराणसी पहुंचा था. दोनों बाइक से घूमने के लिए लखनिया दरी जलप्रपात पर पहुंच थे.

पुलिस ले रही है सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद

अपहरण की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री (ऑपरेशन) सीओ अजय कुमार राय घटनास्थल पहुंच गए. पीड़ित युवक की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी. सोनभद्र की ओर लगे हुए सीसीटीवी और युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details