चंदौली :जिले के गांधीनगर इलाके में वाराणसी की रहने वाली युवती के साथ एक कथित बाबा ने रेप किया. बाबा के कहने पर युवती अपनी सहेली के साथ झाड़-फूंक कराने आई थी. इस दौरान बाबा ने उसके साथ रेप किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आराेपी कई सपा नेताओं का करीबी बताया जा रहा है. आराेपी ने विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट भी मांगा था.
वाराणसी निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. पड़ोसियों ने उसे चंदौली के गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा से झाड़-फूंक कराने की सलाह दी. इस पर वह अपनी सहेली के साथ बाबा के यहां पहुंच गई. कथित बाबा ने झाड़-फूंककर भभूत दिया. इसके बाद 20 जनवरी काे दाेबारा आने के लिए बाेला था.
युवती ने बताया कि 20 जनवरी काे वह फिर से अपनी सहेली के साथ इलाज कराने के लिए पहुंच गई. इस दौरान बाबा झाड़-फूंक के बहाने 3 मंजिला आश्रम के एक कमरे में ले गया. उसने सहेली को दूसरे कमरे में बैठाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. आरोप है कि कथित बाबा ने युवती के साथ दुराचार किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.