उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Girl raped in Chandauli : इलाज के बहाने कथित बाबा ने युवती से किया रेप, कई सपा नेताओं के संपर्क में रहा है आराेपी - बाबा ने किया रेप

चंदौली में एक कथित बाबा ने इलाज के बहाने युवती काे बुलाकर उसके साथ रेप किया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आराेपी की तलाश शुरू कर दी है. आराेपी कई सपा नेताओं का करीबी बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 5:21 PM IST

चंदौली :जिले के गांधीनगर इलाके में वाराणसी की रहने वाली युवती के साथ एक कथित बाबा ने रेप किया. बाबा के कहने पर युवती अपनी सहेली के साथ झाड़-फूंक कराने आई थी. इस दौरान बाबा ने उसके साथ रेप किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आराेपी कई सपा नेताओं का करीबी बताया जा रहा है. आराेपी ने विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट भी मांगा था.

वाराणसी निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. पड़ोसियों ने उसे चंदौली के गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा से झाड़-फूंक कराने की सलाह दी. इस पर वह अपनी सहेली के साथ बाबा के यहां पहुंच गई. कथित बाबा ने झाड़-फूंककर भभूत दिया. इसके बाद 20 जनवरी काे दाेबारा आने के लिए बाेला था.

युवती ने बताया कि 20 जनवरी काे वह फिर से अपनी सहेली के साथ इलाज कराने के लिए पहुंच गई. इस दौरान बाबा झाड़-फूंक के बहाने 3 मंजिला आश्रम के एक कमरे में ले गया. उसने सहेली को दूसरे कमरे में बैठाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. आरोप है कि कथित बाबा ने युवती के साथ दुराचार किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

युवती ने बताया कि घटना के बाद वह सहेली को लेकर कोतवाली पहुंची. पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की. काफी दबाव के बाद पुलिस ने कथित बाबा पर मुकदमा दर्ज किया. युवती ने बताया कि आराेपी काफी पहुंच वाला है. वह सपा के कई नेताओं के संपर्क में रहा है. उसने चकिया विधानसभा से सपा से विधायकी का टिकट भी मांगा था.

कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपी बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आराेपी सलाखों के पीछे होगा.

यह भी पढ़ें :बैंक मित्र से बदमाशों ने दिनदहाड़े 53 हजार रुपये लूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details