उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुरः गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत, तैयारियां पूरी - mirzapur today news

उत्तर प्रदेश सरकार गंगा किनारे पड़ने वाले जनपदों में गंगा यात्रा निकालने जा रही है. मिर्जापुर में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

प्रशासन ने झोंकी ताकत
प्रशासन ने झोंकी ताकत

By

Published : Jan 21, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः गंगा किनारे गांवों के अब दिन बहुरने जा रहे हैं. प्रदेश सरकार गंगा किनारे पड़ने वाले जनपदों में गंगा यात्रा निकालने का आयोजन करने जा रही है. मिर्जापुर में 27 जनवरी से 31 जनवरी प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगा है.

गंगा यात्रा का आयोजन.

गंगा यात्रा में कोई कमी न रह जाए. इसके लिए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को यात्रा वाराणसी से गंगा नदी से मिर्जापुर में प्रवेश करेगी. जिले के 134 ग्राम पंचायतों, 283 राजस्व ग्राम, नगर पालिका, नगर पंचायतों से गंगा यात्रा गुजरेगी.

गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले प्रत्येक गंगा ग्रामों में साफ-सफाई से लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा शहर में एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी. बिजनौर और बलिया से शुरू होने वाले गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.

गंगा यात्रा को दो भागों में विभाजित किया गया है. प्रथम बिजनौर से कानपुर तथा द्वितीय बलिया से कानपुर की निकाली जाएगी. 27 से 31 जनवरी तक प्रत्येक गंगा ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसका समापन 31 जनवरी को कानपुर में किया जाएगा. मिर्जापुर में भी गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. जिलाधिकारी ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई और कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सभी गांव में सफाई जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए गंगा के किनारे सभी 134 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. इनमें से 29 ग्राम सभाओं का चयन किया गया है, जहां अभियान के तहत रात में रुकने की व्यवस्था की जाएगी. नोडल अधिकारी यह भी देखेंगे कि गंगा ग्राम पंचायतों में पात्र लाभार्थियों के शौचालय बनाएंगे तथा निर्माणाधीन शौचालय को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे. इन सभी गांव में पेयजल की व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details