मिर्जापुर: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिंचाई के लिए कराई गई बोरिंग से ज्वलनशील गैस निकलने लगी. सिंचाई करने पहुंचे किसान ने पुष्टि के लिए जलती हुई माचिस की तिली बोरिंग की पाइप में डाली तो आग जल उठी. इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरिंग के पास जाने से लोगों को मना कर दिया है. बता दें कि इस तरह की घटनाएं जिले में पहले भी हो चुकी हैं.
दरअसल मड़िहान तहसील अंतर्गत खोरिया गांव निवासी किसान तारकेश्वर पाल ने खेती की सिंचाई करने के लिए 450 फिट गहरी बोरिंग कराई थी. बोरिंग के बाद उसमें पाइप भी डाली गई और फिर उसमें पानी निकालने के लिए सबमर्सिबल पंप डाला गया है. खेत की सिंचाई पहुंचे तारकेश्वर पाल को गैस की गंध महसूस हुई. गैस की पुष्टि करने के लिए किसान ने पाइप के पास जलती हुई माचिस की तिली लगाई तो आग जल उठी. इसके बाद किसान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे अहरौरा थाना प्रभारी अजित श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों को बोरिंग से दूर रहने की हिदायत दी.
किसान तारकेश्वर पाल ने ने बताया कि हमेशा गैस नहीं निकलती है. जब समरसेबल को चालू करते हैं तो उस दौरान कुछ देर के लिए गैस निकलती है. समरसेबल चालू होने के बाद गैस नहीं निकलती. किसान ने बताया कि गैस की गंध महसूस होने पर उसने माचिस की तिली जलाकर पाइप में डाला तो आग जल उठी.