उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 8 ब्लॉकों से गुजरेगी गंगा यात्रा, प्रशासन ने तेज की तैयारियां - cm yogi will start ganga yatra

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से शुरू होने वाली गंगा यात्रा जिले के आठ ब्लॉकों से होकर गुजरेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने प्रत्येक ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अपनी पंचायत को पॉलीथिन मुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां.

By

Published : Jan 1, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में जनवरी में शुरू होने वाली गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मिर्जापुर में गंगा यात्रा आठ ब्लॉकों के 134 ग्राम पंचायतों से होकर जाएगी. इसको लेकर ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिव के साथ बैठक की जा रही है. सभी ग्राम प्रधानों को पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है.

डीपीआरओ अरविंद कुमार ने गंगा यात्रा के बारे में जानकारी दी.

जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गंगा यात्रा के लिए दो संभावित तारीख 1 से 5 जनवरी और 27 से 31 जनवरी निर्धारित की गई हैं. गंगा किनारे स्थित सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियों के लिए ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के साथ बैठक की जा रही है. टीम बनाकर इन गांव में साफ-सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं.

प्रशासन ने दिए दिशा-निर्देश
जनपद में 8 ब्लॉकों के 134 ग्राम पंचायतों से गंगा यात्रा गुजरेगी. प्रत्येक गांव में कार्यक्रम किया जाएगा. सभी ग्राम प्रधानों को अपनी पंचायत को पॉलीथिन मुक्त कराने के निर्देश दिए गए हैं. सभी ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएं, स्वच्छता जागरूकता रैलियों के माध्यम से आम लोगों को जोड़ा जाए और विभागीय सफाईकर्मी टीम बनाकर इन गांव में विशेष सफाई अभियान चलाएं. यह निर्देश प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश, हमें सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान: मायावती

डीपीआरओ का कहना है कि गंगा यात्रा की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रमुख सचिव पंचायती राज के जारी पत्र के अनुसार 1 से 5 जनवरी अथवा 27 से 31 जनवरी तक के बीच गंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह गंगा यात्रा बिजनौर और बलिया से निकलेगी और गंगा किनारे पड़ने वाले सभी गांव से गुजरते हुए कानपुर गंगा घाट पर पहुंचेगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details