मिर्जापुर: बिजनौर और बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा 29 जनवरी को मिर्जापुर पहुंचेगी. राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में गंगा यात्रा के दौरान भव्य गंगा प्रदर्शनी लगाई गई है. सोमवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और टीम के साथ निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के साथ गंगा यात्रा और विकास से संबंधित इस प्रदर्शनी को सभी को देखना चाहिए.
गंगा यात्रा से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी
27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले गंगा यात्रा के दौरान मिर्जापुर में जिला सूचना विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य गंगा यात्रा प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ने अपने टीम के साथ फीता काटकर किया. जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना है.