उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुरः गंगा यात्रा प्रदर्शनी के माध्यम से दिया जा रहा गंगा को स्वच्छ-निर्मल रखने का संदेश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राजकीय इंटर कॉलेज में गंगा यात्रा के दौरान भव्य गंगा प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि विकास संबंधित इस प्रदर्शन को सभी को देखना चाहिए.

etv bharat
भव्य गंगा प्रदर्शनी का शुभारंभ

By

Published : Jan 27, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बिजनौर और बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा 29 जनवरी को मिर्जापुर पहुंचेगी. राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में गंगा यात्रा के दौरान भव्य गंगा प्रदर्शनी लगाई गई है. सोमवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और टीम के साथ निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के साथ गंगा यात्रा और विकास से संबंधित इस प्रदर्शनी को सभी को देखना चाहिए.

भव्य गंगा प्रदर्शनी का शुभारंभ.

गंगा यात्रा से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी
27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले गंगा यात्रा के दौरान मिर्जापुर में जिला सूचना विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य गंगा यात्रा प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ने अपने टीम के साथ फीता काटकर किया. जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा के दौरान लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना है.

डीएम ने पंडालों का किया अवलोकन
हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि गंगा की सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि पवित्र पावनी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके. प्रदर्शनी की भव्यता की प्रशंसा करते हुए डीएम ने कहा कि प्रदर्शनी आम जनता के लिए 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक खुली रहेगी. इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनी पंडाल में भ्रमण कर अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, CM योगी के आने की संभावना

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details