मिर्जापुर:जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Mirzapur) तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही है. गंगा का पानी तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा हैं. गंगा किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. घरों में पानी पहुंचने से ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं, जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाको का जायजा ले रहे हैं. और स्थानीय लोगों से बाढ़ को लेकर हाल जान रहे हैं.
जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. मिर्जापुर में शुक्रवार को 4 बजे गंगा का जलस्तर 77.09 मीटर था जो खतरे के निशान से महज 700 सेंटीमीटर नीचे है. पिछले साल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 78.40 मीटर तक पहुंच गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सदर तहसील के छानबे ब्लॉक, मंझवा, सिटी, पहाड़ी ब्लॉक और चुनार तहसील क्षेत्र के सीखड़ समेत अन्य गांव के बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है.