मिर्जापुर: सोने की नकली गिन्नी (fake gold coins) को असली बताकर बेचने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से आठ पीली धातु की गिन्नी व 25 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
मिर्जापुर में सोने की नकली गिन्नी बेचने वाला गैंग गिरफ्तार - सोने की नकली गिन्नी बेचने वाला गैंग
मिर्जापुर पुलिस ने सोने की नकली गिन्नी बेचने वाले गैंग के नौ सदस्यों को दबोचा है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा के मुताबिक ड्रमंडगंज पुलिस (Drummondganj Police) ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ पीली धातु की गिन्नी व 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.ड्रमण्डगंज पुलिस को दुर्जनीपुर के रहने वाले नरोत्तम दास ने इस संबंध में तहरीर दी थी. पुलिस ने जांच कर गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नकली सोने को असली बताकर लोगों को बेच देते थे. धातुओं पर सोने का पानी चढ़ा हुआ होता था. गिरोह ने मिर्जापुर के अलावा आसपास के कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस के मुताबिक इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर लगाकर संपत्ति कुर्क की जाएगी. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज