मिर्जापुर:जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. यह गिरोह शादी कराने के नाम पर लोगों से रुपये लेता था और फिर शादी में मिले सामान और जेवर को लेकर फरार हो जाते थे. गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि कोतवाली कटरा में धनीराम भवानी निवासी नगला थाना खनौली आगरा ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि विवाह कराने के नाम एक लाख 10 हजार रुपये उससे लिए गए थे. इसके बाद सोनभद्र के कैथी गांव निवासी पूजा के साथ 29 जनवरी को उसकी शादी कराई गई. 30 जनवरी को जब वह पूजा की विदा कराके अपने घर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो लड़की सहित सभी लोग चकमा देकर भाग गए. तहरीर के आधर के पर पुलिस ने पूजा उर्फ लीलावती पत्नी कैथी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र और प्रदीप कुमार गांव लुरकुटिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.