उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज - मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना

जिले में जो पात्र आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभ देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए पात्रों का विवरण जुटाने की तैयारी में लग गया है.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से होगा गरीबों का मुफ्त इलाज.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए गरीबों को अब मुख्यमंत्री जन आयोग योजना से लाभ देने की तैयारी की जा रही है. इसके अंतर्गत 10,572 परिवारों को चयनित किया गया है, जिसमें मरीजों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन कार्ड वितरण की तैयारी में जुटा है.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से होगा गरीबों का मुफ्त इलाज.

जन आयोग योजना से गरीबों को मिलेगा लाभ

  • आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लाखों गरीब परिवारों का इलाज किया जा रहा है.
  • प्रदेश सरकार द्वारा 2011 के सर्वेक्षण में ऐसे पात्र, जो छूट गए थे और जिन्हें योजना का लाभ मिलना चाहिए था.
  • उन पात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने इन छोटे परिवारों को चिन्हित किया है.
  • उन्हें भी पांच लाख प्रतिवर्ष की सीमा तक के इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है.
  • मिर्जापुर में भी कुल 10,572 परिवारों को चयन किया गया है.
  • इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए पत्रों का विवरण करने की तैयारी में जुटा है.
  • आयुष्मान भारत की तरह इन पात्रों का भी कार्ड ऑनलाइन बनवाया जाएगा.
  • इसके लिए जिले में 17 प्राइवेट अस्पतालों में तीन सरकारी अस्पतालों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है.

जो 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण में छूट गए थे, जिन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के पत्र आने के बाद से ही ब्लॉक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मिर्जापुर में 10,572 परिवारों का चयन किया गया है और जल्द ही इन परिवारों को कार्ड बनाकर उनको दिया जाएगा.

- ओपी. तिवारी, सीएमओ, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details