मिर्जापुर:जिले में नामी इंग्लिश स्कूलों में कमजोर वर्ग के 25 फ़ीसदी बच्चों के दाखिले शुरू हो गए हैं. सभी निजी और विशेष श्रेणी की स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 1 तक के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. इन सभी बच्चों को कक्षा 8 तक पढ़ाया जाएगा नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा.
इंग्लिश स्कूलों मेंनि:शुल्कपढ़ेंगे गरीब बच्चे
- नामी इंग्लिश स्कूलों में कमजोर वर्ग के 25 फीसदी बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है.
- ये सभी बच्चे निजी व विशेष श्रेणी की स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे.
- 2638 गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी.
- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत इस सत्र में 2638 गरीब बच्चों का दाखिला हुआ.
- ऑनलाइन मोड से 1064 बच्चों का और ऑफलाइन 1574 बच्चों का चयन किया गया है.