उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गरीब बच्चों का सुधरेगा भविष्य, इंग्लिश स्कूलों में पाएंगे नि:शुल्क शिक्षा - मिर्जापुर की खबरें

जिले के नामी इंग्लिश स्कूलों में कमजोर वर्ग के 25 फीसदी बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है. बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत इस सत्र में 2638 गरीब बच्चों का दाखिला हुआ.

इंग्लिश स्कूलों में गरीब बच्चे पाएंगे नि:शुल्क शिक्षा.

By

Published : Jul 2, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में नामी इंग्लिश स्कूलों में कमजोर वर्ग के 25 फ़ीसदी बच्चों के दाखिले शुरू हो गए हैं. सभी निजी और विशेष श्रेणी की स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 1 तक के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. इन सभी बच्चों को कक्षा 8 तक पढ़ाया जाएगा नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा.

इंग्लिश स्कूलों में गरीब बच्चे पाएंगे नि:शुल्क शिक्षा.

इंग्लिश स्कूलों मेंनि:शुल्कपढ़ेंगे गरीब बच्चे

  • नामी इंग्लिश स्कूलों में कमजोर वर्ग के 25 फीसदी बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है.
  • ये सभी बच्चे निजी व विशेष श्रेणी की स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे.
  • 2638 गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी.
  • बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत इस सत्र में 2638 गरीब बच्चों का दाखिला हुआ.
  • ऑनलाइन मोड से 1064 बच्चों का और ऑफलाइन 1574 बच्चों का चयन किया गया है.

गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार की यह योजना है, प्राइवेट स्कूलों में 25% गरीब बच्चों का एडमिशन होता है. ऑनलाइन मोड में 1064 बच्चों का और ऑफलाइन में 1574 बच्चों का इस प्रकार को 2638 बच्चों का निर्बल वर्ग से जो आते हैं, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ पाएंगे एडमिशन स्कूल में किया जा रहा है.

प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details