मिर्जापुर :जिलेकेश्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को साइकिल वितरित की गई. जो मजदूर की बेटी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास कर चुकी हैं, उन्हें स्कूल आने-जाने की सुविधा के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल दी जा रही है. शुक्रवार को श्रम विभाग कार्यालय में जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने लड़कियों को साइकिल वितरित किए. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अब यह लड़कियां साइकिल से पढ़ाई करने जाएंगी. वहीं निःशुल्क साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिल गयी.
मिर्जापुर : मजदूर की बेटियों के बीच नि:शुल्क साइकिल वितरण
यूपी के मिर्जापुर जिले के जंगी रोड श्रम विभाग कार्यालय में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीएम ने खुद अपने हाथों से हाईस्कूल व इंटर पास कर चुकीं मजदूरों की बेटियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल दी.
दरअसल, यह योजना श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बिटिया के लिए है. जो मजदूर अंशदान जमा कर दिए हैं उन्हीं को लाभ पहुंचाया जा रहा है. 45000 मजदूर अंशदान जमा कर चुके हैं, जिसमें से 185 लड़कियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, सभी का चयन किया गया है. शुक्रवार को 48 छात्राओं को डीएम ने साइकिल वितरित किया है. आगे और सभी चयनित लड़कियों को साइकिल दी जाएगी. एक साइकिल की कीमत पैंतीस सौ रुपए है.
जिला अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना संचालित की जा रही है. इसके तहत छात्रवृत्ति के साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की साइकिल दी जा रही है. सभी 12 ब्लॉकों से 185 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं और सभी का चयन किया गया है. सभी बेटियों को साइकिल दी जाएगी. वहीं साइकिल पायी मजदूर की बेटियों ने कहा कि पहले उन्हें स्कूल आने जाने में दिक्कत होती थी. अब वो साइकिल से स्कूल जाएंगी और आगे की पढ़ाई आसानी से कर पाएंगी.