मिर्जापुर:जिले में वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 वर्ष पूरा होने पर संभागीय परिवहन विभाग में पंजीयन दोबारा कराना पड़ेगा. अन्यथा सड़क पर चलाते हुए पकड़े जाने पर 4 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. जल्द ही 15 वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू होने वाला है.
पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
- जिले में 15 वर्ष के वाहनों को सड़क पर चलाने से पहले सावधान हो जाइए.
- वाहन चलाने से पूर्व संभागीय परिवहन विभाग में पंजीयन करा लीजिए अन्यथा 4 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
- किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 साल पूरा हो गया हो तब उसके रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है.
- इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय में पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण शुरू हो गया है.
- 15 साल पुरानी बाइक, कार, ऑटो वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराए बिना सड़कों पर परिचालन करते पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना वसूला जाएगा.
- दोबारा नवीनीकरण रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए होगा.