उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 15 साल पुराने वाहन चलाए तो होगा 4 हजार जुर्माना - मिर्जापुर खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 15 वर्ष पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. नया रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वाहन मालिक को री-रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है.

etv bharat
पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 वर्ष पूरा होने पर संभागीय परिवहन विभाग में पंजीयन दोबारा कराना पड़ेगा. अन्यथा सड़क पर चलाते हुए पकड़े जाने पर 4 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. जल्द ही 15 वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू होने वाला है.

पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य.

पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

  • जिले में 15 वर्ष के वाहनों को सड़क पर चलाने से पहले सावधान हो जाइए.
  • वाहन चलाने से पूर्व संभागीय परिवहन विभाग में पंजीयन करा लीजिए अन्यथा 4 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
  • किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 साल पूरा हो गया हो तब उसके रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है.
  • इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय में पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण शुरू हो गया है.
  • 15 साल पुरानी बाइक, कार, ऑटो वाहनों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराए बिना सड़कों पर परिचालन करते पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना वसूला जाएगा.
  • दोबारा नवीनीकरण रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: वन्य जीवों के शिकार करने के फिराक में थे शिकारी, वनकर्मियों ने किया गिरफ्तार

15 वर्ष की वैधता पार कर चुके सभी वाहनों का पंजीयन विभाग में कराना अनिवार्य है. वाहन चालक विभाग में पंजीयन करा लें. विभाग जल्द ही 15 वर्ष पूर्ण कर चुके वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान शुरू करने वाला है. पकड़े जाने पर 4 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. जिले में लगभग 40 हजार टू व्हीलर, 3 से 4 हजार तक फोर व्हीलर हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. साथ ही जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं प्रयोग में नहीं है, वह निरस्त करा लें.
-रविकांत शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details