मिर्जापुरः पुलिस ने गाजीपुर से मिर्जापुर में हेरोइन की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 110 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है. पुलिस ने चारों तस्करों को जेल भेज दिया है, साथ ही गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.
110 ग्राम हेरोइन बरामद
- जिले की कटरा कोतवाली पुलिस ने 110 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- 110 ग्राम हेरोइन की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
- सूचना के आधार पर पुलिस ने यूनिक ट्रैवल्स एजेंसी के पास से चारों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- मिर्जापुर में सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना राजेश कुमार बिंद पर कई मामले दर्ज हैं.
- पुलिस के मुताबिक यह गिरोह गाजीपुर से हेरोइन लाकर जिले में सप्लाई करता था.
- चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.