उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जड़ी-बूटी देने वाला दिव्यांग निकला वाहन चोर गैंग का मुखिया, गिरफ्तार

यूपी के मिर्जापुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सरगना को भी पुलिस ने दबोच लिया, जो पैर से दिव्यांग है.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार.

मिर्जापुर: जनपद में पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. खास बात यह है कि गैंग का मुखिया दिव्यांग है जो लोगों को जड़ी-बूटी देता था. इसी की आड़ में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. ये लोग चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट और इंजन बदलकर बेच देते थे.

पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार.
जड़ी-बूटी की आड़ में वाहन चोरी का खेल
  • यह शातिर गैंग चोर सैकड़ों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देहात कोतवाली के सैदपुर तिराहे के पास से चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • चोरों का सरगना दिव्यांग है, जो गांव में लोगों को जड़ी-बूटी देता है.
  • इसी काम की आड़ में वह गैंग के लोगों के साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी कराता था.
  • चोरी के बाद वाहनों का इंजन और नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया जाता था.
  • गैंग का मुखिया शिव प्रसाद बिंद मिर्जापुर का रहने वाला है.

काफी लंबे समय से जनपद में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं. पुलिस टीम लगातार वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जहां चार वाहन चोरों को पकड़ लिया गया. इनमें गैंग का मुखिया भी शामिल है, जो पैर से दिव्यांग है. इनके कब्जे से चोरी की बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-प्रकाश स्वरूप पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details