उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में गंगा स्नान करते समय चार बहनें डूबीं, एक की हुई मौत - मिर्जापुर में गंगा स्नान

गुरुवार को मिर्जापुर में गंगा में चार लड़कियां डूब गयीं. इनमें से एक की मौत (Four girls drowned during Ganga Snan in Mirzapur) हो गयी, वहीं तीन को सकुशल बचा लिया गया.

Etv Bharat
Ganga Snan in Mirzapur Four girls drowned in Mirzapur मिर्जापुर में गंगा स्नान करते समय चार बहनें डूबी मिर्जापुर में गंगा में चार लड़कियां डूब गयीं मिर्जापुर में गंगा स्नान Four girls drowned during Ganga Snan in Mirzapur

By

Published : Jun 9, 2023, 6:42 AM IST

मिर्जापुर: गुरुवार को मिर्जापुर में गंगा स्नान करते समय चार मासूम बहनें डूबने लगीं. इनमें से तीन को डूबते देख परिजनों ने बचा (Four girls drowned during Ganga Snan in Mirzapur) लिया, लेकिन एक की मौत ही गयी. थोड़ी देर बाद डूबी हुइ बच्ची को निकाल लिया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गहरे पानी में चले जाने के कारण यह हादसा जिगना थाना क्षेत्र के दुगोली गांव में हुआ.


मिर्जापुर जिले जिगना थाना क्षेत्र के दुगोली गांव में गुरुवार देर शाम चार चचेरी बहनें गंगा में स्नान करते समय डूबने लगीं. डूबते देख मौके पर पहुंचे परिजनों ने तीन को तो बचा लिया, मगर एक लड़की गंगा में डूब गई. कुछ देर बाद परिजनों ने उसे भी बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है दुगोली गांव रहने वाले जयप्रकाश और मनोज सगे भाई हैं. जयप्रकाश की बेटी कन्नो (12 वर्ष) और कोमल (9 वर्ष) और मनोज की बेटी आकांक्षा (12 वर्ष) और अंशिका (10 वर्ष) गंगा किनारे रेती पर टहल रही थीं.

इस दौरान चारों गंगा में स्नान करने लगी. स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से चारों बहनें डूबने लगीं. उनको डूबते देख मनोज बचाने के लिए कूद पड़े. उन्होंने कोमल, आकांक्षा और अंशिका को सही सलामत बाहर निकाल लिया. वहीं कन्नो डूब गयी, जिसे वो नहीं बचा सके. चीखपुकार सुनकर परिवार के अन्य लोगों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

थोड़ी देर बाद कन्नो को भी बाहर निकाला लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि उसका शव बरामद हो गया है. वहीं थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं हैं. जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva Murder Case : कोर्ट परिसर में तैनात छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, लापरवाही बरतने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details