उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमार पूर्व विधायक उदयभान सिंह को राहत, अगली सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होंगे पेश - up news in hindi

मिर्जापुर की अदालत ने औराई से पूर्व विधायक उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह को बड़ी राहत दी. अदालत ने बीमारियों की वजह से अगली सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने की इजाजत दी है.

former-mla-udaibhan-singh-will-join-hearing-with-video-conferencing-in-mirzapur
former-mla-udaibhan-singh-will-join-hearing-with-video-conferencing-in-mirzapur

By

Published : Nov 15, 2021, 8:44 PM IST

मिर्जापुर: भदोही जनपद के औराई से पूर्व विधायक उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह की मिर्जापुर न्यायालय में एक पुराने मुकदमे की पेशी में पहुंचे. वो वकील की सहायता से जज के पास पहुंचे. उदय भान सिंह ने जज से कई बीमारियों का हवाला देकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की मांग की.

जज ने उनको वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सुनवाई में पेश होने की अनुमति दे दी. सहारनपुर जिला जेल में पूर्व विधायक उदय भान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह को रखा गया है. वहां से पुलिस के कस्टडी में उनको मिर्जापुर लाया गया था. कचहरी परिसर में दर्जनों समर्थक व अधिवक्ता साथ में दिखे.

मिर्जापुर न्यायालय में एक पुराने मुकदमे में पेश होने आए औराई के पूर्व विधायक उदय भान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह कई बीमारियों से परेशान हैं. वो किडनी स्टोन, आंखों में मोतियाबिंद और पैरों में तकलीफ के चलते वकील के सहारे जज के कक्ष तक पहुंचे. पूर्व विधायक के वकील ने बताया कि शारीरिक रूप से बीमार पूर्व विधायक की अगली सुनवाई अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.

इसके लिए जज ने अनुमति दे दी है. बीमारी के कारण पूर्व विधायक उदयभान को मिर्जापुर में मुकदमों में पेशी के लिए आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके कारण अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जनता ने खोली आगरा छावनी विधानसभा विधायक के विकास के दावों की पोल

मिर्जापुर जनपद न्यायालय में सोमवार को पूर्व विधायक उदयभान हाजिर होने के लिए सरकारी वाहन से पहुंचे. पूर्व विधायक उदयभान सिंह के वकील विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सहारनपुर से मिर्जापुर आने में उदय भान सिंह को तकलीफ होती है. इनको कई बीमारी हैं. उनका इलाज चल रहा है और मेडिकल कराया जा रहा है. 2002 में चार्टशीट दाखिल हुई थी. बीमार होने के चलते ही उनको पकड़ कर लाना पड़ा. हाई कोर्ट का निर्देश है कि पुराने मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details