मिर्जापुर:जनपद के विंध्याचल धाम में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने नशे की हालत में लाइसेंसी असलहे से कई राउंड हवाई फायरिंग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भैरव कुंड के पास की है.
विंध्याचल धाम में फायरिंग जानकारी के मुताबिक, विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भैरव कुंड के पास सीढ़ी पर स्थित एक दुकान पर शनिवार की रात लगभग 11 बजे बिहार से आए. श्रद्धालुओं और दुकानदार के बीच पानी मांगने को लेकर विवाद हो गया, जिस पर नशे की हालत में एक युवक ने लाइसेंसी असलहे से हवाई फायरिंग शुरु कर दी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गोली चलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची और दो व्यक्तियों को असलहे सहित हिरासत में ले लिया. रविवार को विंध्याचल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर पूछताछ कर जेल भेज दिया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त रमा शंकर राय ने बताया कि वह बिहार देहरी आसनसोल का पूर्व ब्लॉक प्रमुख है. शनिवार को वह और चित्रकूट जिले का सुरेन्द्र सिंह मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे. दर्शऩ करने के बाद दोनों अष्टभुजा पहाड़ी के भैरव कुंड के पास पहुंचकर बैठ गए और शराब पीने लगे. इसी दौरान गलती से लाईसेंसी असलहे से गोली चल गई.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस वहीं, इस मामले में सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि रात में भैरव कुंड के पास शराब के नशे में दो लोगों की दुकानदार से पानी मांगने को लेकर विवाद हो गया था. जिससे आक्रोश में आकर बिहार से आए युवक ने फायरिंग कर दी. जानलेवा हमला करने पर दुकानदार ने तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदा दर्ज कर दोनों श्रद्धालुओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है. इसी के सााथ लाइसेंसी असलहा बरामद कर लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कुछ दिन पहले भी अष्टभुजा पहाड़ी पर बिहार के बाहुबली के साथ आए लोगों ने फायरिंग की थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद भी मिर्जापुर पुलिस कि नींद नहीं टूट रही है. अष्टभुजा पहाड़ी नशेड़ियों का अड्डा बनती जा रही है.
यह भी पढ़ें:अष्टभुजा पहाड़ी पर हुए गोलीकांड में 6 लोग गिरफ्तार