मिर्जापुर: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए यूपी सरकार मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है. जिले में बुधवार से सार्वजनिक राशन की दुकानों पर गरीबों को मुफ्त में 35 किलो अनाज देने की शुरुआत की गई.
सार्वजनिक खाद्यान्न की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खाद्यान्न ले रहे हैं. अंत्योदय कार्ड धारक पंजीकृत श्रमिक और दिहाड़ी मजदूरों को पहली बार राशन फ्री में दिया जा रहा है. राशन ले रही महिलाओं का कहना है कि जब से कार्ड बना है यह पहली बार हुआ है कि फ्री में राशन मिल रहा है.
गरीब परिवार अंत्योदय कार्ड धारक, पंजीकृत श्रमिक और दिहाड़ी मजदूरों को 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल मुफ्त में दिया जा रहा है. जनपद के सभी राशन की दुकानों पर कोटेदारों द्वारा अंत्योदय के 69,665, मनेरगा के दिहाड़ी मजदूर 1,28,000, पंजीकृत श्रमिकों के 41,000 गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना है.
वहीं कोटे की दुकान पर पहुंचे महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कामकाज बंद है. हम गरीबों का सरकार मुफ्त में अनाज दे रही है. इससे परिवार चलाने में आसान हो जाएगा. लॉकडाउन के चलते कोई निकल भी नहीं पा रहा है कि कोई काम कर सके सरकार का यह फैसला सराहनीय है.
पहली बार हम अपने उपभोक्ताओं को फ्री में राशन दे रहे हैं, जो पात्र हैं शासन की मंशा के अनुसार इन को पूरा लाभ दिया जा रहा है.
-संतोष, कोटेदार