मिर्जापुर: शासन के निर्देश पर होली के त्योहार को देखते हुए खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी के तहत सूचना पर देहात कोतवाली के नकारा क्षेत्र पहुंची टीम ने अवैध रूप से चल रही नमकीन की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के बाद कारीगरों में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने नमकीन के 2 नमूने लेकर फैक्ट्री में 69 बोरी नमकीन को सील कर दिया. यह फैक्ट्री शगुन बाहुबली, शगुन सरताज नाम से नमकीन बनाती है.
होली के त्योहार को देखते हुए खाद्द सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम बुधवार को नकहारा में बिना लाइसेंस चल रही नमकीन की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दो ब्रांड्रों के नाम बेची जा रही नमकीन के नमूने लिए. जांच-पड़ताल में कुछ कमियां पाई गई हैं, जहां नमकीन में सुधार करने के लिए नोटिस दिया जाएगा. साथ ही इस जगह की फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं है, जिसकी वजह से कार्रवाई भी की जाएगी.