उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अवैध नमकीन बनाने के कारखाने पर छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे - मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने नमकीन फैक्ट्री पर मारा छापा

यूपी के मिर्जापुर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से चल रही नमकीन की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दो अलग-अलग ब्रांडों से चल रही नमकीन के सैंपल भी लिए.

etv bharat
अवैध नमकीन फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा.

By

Published : Mar 4, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: शासन के निर्देश पर होली के त्योहार को देखते हुए खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी के तहत सूचना पर देहात कोतवाली के नकारा क्षेत्र पहुंची टीम ने अवैध रूप से चल रही नमकीन की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के बाद कारीगरों में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने नमकीन के 2 नमूने लेकर फैक्ट्री में 69 बोरी नमकीन को सील कर दिया. यह फैक्ट्री शगुन बाहुबली, शगुन सरताज नाम से नमकीन बनाती है.

अवैध नमकीन फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा.


होली के त्योहार को देखते हुए खाद्द सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम बुधवार को नकहारा में बिना लाइसेंस चल रही नमकीन की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दो ब्रांड्रों के नाम बेची जा रही नमकीन के नमूने लिए. जांच-पड़ताल में कुछ कमियां पाई गई हैं, जहां नमकीन में सुधार करने के लिए नोटिस दिया जाएगा. साथ ही इस जगह की फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं है, जिसकी वजह से कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:बांस कारीगरों के लिए मिर्जापुर में बन रहा है कॉमन फैसिलिटी सेंटर

बता दें कि फैक्ट्री से लगभग तीन लाख का माल सीज किया गया है. साथ ही दो ब्रांडों की अलग-अलग 51 बोरी और 18 बोरी नमकीन सील की गई है. होली के त्योहार को देखते हुए 28 फरवरी से 4 मार्च तक कुल 18 नमूने लिए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details