मिर्जापुरः मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में प्रयोगशाला वैन पहुंची. यह वैन तीन दिन तक जिले में रहकर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी. गुरुवार को डीएम सुशील कुमार पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं जिला मुख्यालय में लगे दुकान के खाद्य पदार्थों की जांच की गई. डीएम ने कहा कि खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
मिर्जापुरः मिलावटी खानपान सामानों की जांच करेगी प्रयोगशाला वैन, दो दिनों तक उठाएं लाभ - प्रयोगशाला वैन
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए प्रयोगशाला वैन पहुंची. इस वैन में लोग खाद्य पदार्थों की जांच कराकर तुरंत रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे. वहीं पदार्थ में मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
जनता को जागरूक करेगी प्रयोगशाला वैन
जनता के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने निशुल्क प्रयोगशाला वैन की शुरुआत की है. यह वैन तीन दिन तक जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच करेगी. पहले दिन जिला मुख्यालय परिसर में लगे दुकान की खाद्य पदार्थ सामग्री की जांच की गई, जिसमें मिलावट नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर : नकली खाद के गोदामों पर छापा, 2 गोदाम सील
मिलावट पाए जाने पर कठोर कार्रवाई
डीएम सुशील कुमार पटेल ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वैन पहले दिन शहर में खाद्य पदार्थों की जांच करेगी. दूसरे दिन लालगंज और तीसरे दिन चुनार में रहकर बड़े-बड़े वेंडर की गुणवत्ता की जांच करेगी. रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.