मिर्जापुर: विकासखंड राजगढ़ के चुनार थाना क्षेत्र के जौगढ़ गांव के पतार पुरवा में पानी की बोरिंग से ज्वलनशील गैस निकलने से हड़कंप मच गया. बोरिंग से ज्वलनशील गैस निकलने की जानकारी पर वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई. मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर लोगों को दूर रहने की सलाह दी. जिससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो सके.
दरअसल, जौगढ़ गांव के पतार पुरवा के रहने वाले हंस लाल बिंद ने 4 मार्च को 700 फीट की एक बोरिंग कराई थी, जिसको बोरी लगाकर ढक दिया गया था. होली के दिन यानी 8 मार्च को क्रिकेट खेल कर लौट रहे लड़कों ने शाम करीब चार बजे देखा कि जहां पर बोरी से बोरिंग ढकी थी वहां से तेजी से गैस निकल रही है. इस पर एक लड़के ने माचिस जला दी, जिससे गैस ने आग पकड़ ली. लोगों ने किसी तरह से उस आग को बुझाया.
गैस रिसाव की सूचना ग्रामीण हंस लाल ने ग्राम प्रधान को दी, जिन्होंने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी. इस पर गुरुवार की सुबह राजगढ़ थाना अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार चुनार अरुण कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक संजीव कुमार पांडेय, बाबूलाल सिंह, अरविंद कुमार, लेखपाल भूगर्भ विभाग, फायर ब्रिगेड, गेल इंडिया के अधिकारी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को गैस रिसाव वाले स्थान से दूर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रशासन के लोगों को वहां पर अलर्ट कर दिया, जिससे उस स्थान पर कोई न जाए.