मिर्जापुर :जिले में कोरोना संक्रमण से 5 वर्ष के बच्चे की हुई मौत हो गई है. मिर्जापुर जिले में पहली बार कोरोना के इतने कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है. संक्रमित बच्चे का बीएचयू में इलाज चल रहा था. 5 वर्ष के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चे की मौत के मामले को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.
मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मृतक जिले के अदलहाट इलाके के का रहने वाला था. कुछ दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था. संक्रमित बच्चे की 2 दिन पहले मौत हो गई थी. नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले 5 वर्षीय बालक की बीएचयू में मौत हो गई है. मौत की सूचना मंगलवार को मिर्जापुर के पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है.