मिर्जापुर: जिले के टांडा फाल स्थित गोवंश आश्रय स्थल की हालत बेहद खराब है. तीन दिनों की भारी बारिश के बाद पांच गोवंशों की मौत हो गई. वहीं कई गोवंशों की हालत नाजुक हैं. गोशाला में चारों तरफ फैला कीचड़ गोवंशों के लिए काल बन गया है. गोवंशों को खुला छोड़ने के बजाय बांधकर रखा गया है.
मिर्जापुर: गोशाला में 5 गायों की मौत, स्थिति देख भड़के DM
प्रयागराज के बाद अब मिर्जापुर गोशाला में गायों की मौतों का मामला सामने आया है. निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है और दो अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी है.
जानकारी होने पर डीएम पूरी टीम के साथ जांच करने पहुंचे. कीचड़ और अव्यवस्था देखकर डीएम ने नगर पालिका और पशुपालन विभाग फटकार लगाई. डीएम ने कहा कि नगर पालिका और पशुपालन विभाग की लापरवाही से मौतें हुई हैं. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
- गोशाला में समुचित व्यवस्था न होने से गोवंश अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं.
- गोवंशों की मौत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
- टांडा फाल स्थित गोवंश आश्रय स्थल में करीब 270 गायें हैं.
क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया नगर पालिका और पशुपालन विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. नगर पालिका अधिकारियों और कर्माचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए जांच बैठा दी गई है. दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. गोशाला में गायों को खुला छोड़ने के बजाय बांधकर रखा गया है, जिससे गोवंशों को पानी पीने के लिए वहां तैनात कर्मचारियों पर निर्भर होना पड़ रहा है.