उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकमान्य तिलक ट्रेन के पहिए में लगी आग, 19 मिनट तक बाधित रहा दिल्ली-हावड़ा रूट

लोकमान्य तिलक ट्रेन के पहिए (fire in wheel of Lokmanya Tilak train) में अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. ट्रैक पर काम रहे कर्मचारियों ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
ट्रेन के पहिए में लगी आग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:03 PM IST

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने दी जानकारी

मिर्जापुर:जिले के चुनार रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को चलती लोकमान्य तिलक ट्रेन के जनरल डिब्बे के पहिये में आग लग गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने पहिए में आग की जानकारी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. चुनार रेलवे स्टेशन मास्टर ने पायलट को तुरंत इसकी सूचना दी. पायलट ने ट्रेन को रोककर गाड़ी के इंजन में लगे अग्निशमन यंत्र (fire extinguisher) से आग को बुझाया. इस दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा. साथ ही दिल्ली हावड़ा रूट 19 मिनट बाधित रहा.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गाड़ी(12168) जब चुनार रेलवे स्टेशन (Chunar Railway Station) से गुजर रही थी तभी, जनरल कोच के पहिए से धुआं निकलने लगा. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने तत्काल पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रुकवा दिया. ट्रेन इंजन में लगे अग्निशमन यंत्र से पायलट ने पहिये से निकल रहे धुएं पर काबू पा लिया.

इसे भी पढ़े-दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी भीषण आग, कई यात्री घायल

ट्रेन में ड्यूटी कर रहे लोको पायलट बी सिंह और गार्डन हरिश्चंद्र ने बताया कि ट्रेन के कोच में पहिए की ब्रेक बाइंडिंग होने के कारण आग लगी थी. पहिए से धुंआ निकल रहा था. 11:50 पर ट्रेन को चुनार रेलवे स्टेशन के पहले रोका गया. 12:09 के बाद धुंए को बुझा दिया गया. 19 मिनट तक ट्रेन रुकी हुई थी. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.आग से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

इस दौरान यात्री ने बताया कि वह वाराणसी से मुंबई जा रहे थे. ट्रेन चल ही रही थी कि इस दौरान पहिए से आवाज आई. लोगों ने जब झांककर खिड़की से बहार देखा तो धुंआ निकल रहा था. ट्रेन को पायलट ने रोक कर धुएं को बुझाने का प्रयास किया. तब जाकर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़े-आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details