मिर्जापुर:जिले के चुनार रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को चलती लोकमान्य तिलक ट्रेन के जनरल डिब्बे के पहिये में आग लग गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने पहिए में आग की जानकारी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. चुनार रेलवे स्टेशन मास्टर ने पायलट को तुरंत इसकी सूचना दी. पायलट ने ट्रेन को रोककर गाड़ी के इंजन में लगे अग्निशमन यंत्र (fire extinguisher) से आग को बुझाया. इस दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा. साथ ही दिल्ली हावड़ा रूट 19 मिनट बाधित रहा.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गाड़ी(12168) जब चुनार रेलवे स्टेशन (Chunar Railway Station) से गुजर रही थी तभी, जनरल कोच के पहिए से धुआं निकलने लगा. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने तत्काल पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रुकवा दिया. ट्रेन इंजन में लगे अग्निशमन यंत्र से पायलट ने पहिये से निकल रहे धुएं पर काबू पा लिया.
इसे भी पढ़े-दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी भीषण आग, कई यात्री घायल