मिर्जापुर :सोमवार को मिर्जापुर जनपद स्थित विंध्याचल मंदिर परिसर के महाकाली मंदिर में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. मंदिर परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग लगने के कारण कुछ देर के लिए मंदिर में दर्शक प्रक्रिया बाधित हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बता दें, कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. इसी क्रम में नवरात्रि के 5वें दिन मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिसर स्थित कालीमंदिर में लगे एसी में शॉर्ट-सर्किट हो गया. जिसके कारण आग लग गई. देखते ही देखते मंदिर परिसर में धुंआ फैल गया. जिसके कारण मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई और कुछ ही क्षणों में अफरा-तफरी का महौल बन गया.