मिर्जापुर: जिले में शहर कोतवाली इलाके के नबालक तबेला मोहल्ले में बीती रात में प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई. आग लगने की वजह से आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. कार्ड किंग नाम के प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के कारण हजारों कार्ड जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू गोदाम में भीषण आग
नबालक तबेला मोहल्ले में स्थित कार्ड किंग प्रिंटिंग प्रेस के ऊपर स्थित गोदाम में भीषण आग लगने से बाजार में हड़कंप मच गया. बाजार में आग लगने की जानकारी लगते ही शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. गोदाम की खिड़की से निकल रही आग की लपटों को देखते हुए सड़क पर आवागमन रोक दिया गया. किसी तरह परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान शहर की बिजली काट दी गई थी. हादसे की जानकारी लगते ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपचंद जैन भी मौके पर पहुंच गये.
सीओ सिटी ने दी जानकारी
वहीं आग बुझाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए उस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट से आग लगी. आग से गोदान में रखा समान जल गया है. आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज और सिपाही केशनाथ सोमारू, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेराम शामिल थे.