मिर्जापुर: जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ तिराहा के पास सोमवार रात सोनभद्र की तरफ जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. आग देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई. लोग बस से नीचे उतर गए. इस दौरान एक महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ तिराहा से सोनभद्र की तरफ जा रही रोडवेज बस में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को बाहर निकला. इस दौरान हड़रा थाना राजगढ़ की रहने वाली एक महिला यात्री ममता देवी आग की चपेट में आ गई. आग की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.