उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: माघी पूर्णिमा के दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगी आग, 2 महिलाएं झुलसी - मां विंध्यवासिनी मंदिर

माघी पूर्णिमा के दिन विंध्याचल धाम के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में आग लगने से दो महिलाएं झुलस गईं. हादसा मंदिर परिसर में दीया जलाने के दौरान हुआ. हालांकि वहां पर तैनात सिपाहियों ने फूल माला फेंक कर किसी तरह आग पर काबू पाया.

मंदिर परिसर में लगी आग को बुझाते पुलिसकर्मी और श्रद्धालु.

By

Published : Feb 19, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : माघी पूर्णिमा के दिन विंध्याचल धाम के विश्व प्रशिद्ध मांविंध्यवासिनी मंदिर में बड़ा हादसा होने से बच गया. मंदिर में दिया जलाने वाले स्थान पर आग लगई, जिससे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई.आग से दो महिलाएं झुलस गईं, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.माघी पूर्णिमा के दिन अधिक भीड़ होने के कारण यह हादसा हुआ है.

दरअसल, माघी पूर्णिमा के दिन मिर्जापुर जिले केविश्व प्रशिद्धविंध्याचल धाम के मांविंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. माघीपूर्णिमा के दिन मांविंध्यवासिनी मंदिर में दूर दराज से लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं.

मंदिर परिसर में लगी आग को बुझाते पुलिसकर्मी और श्रद्धालु.

चंदौली जिले से आए कुछश्रद्धालु मांविंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में दिया जलाने वाले स्थान पर दीपकजला रहे थे. तभीदीपक जलाते समयभीड़ अधिक होने के कारण अचानक वहां पर आग लग गई. आग लगते ही मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. इसदौरान दो महिलाएंजल रहे दीपक कीचपेट में आने सेझुलस गईं.

मंदिर परिसर में आग लगने और महिलाओं केझुलसने की सूचना मिलते ही डयूटी पर तैनातसिपाहीआनन-फानन घटनास्थल पर पहुंच गए.सिपाहियों ने आग परमाला-फूलफेंक कर किसी तरफ आग को काबू में किया. इस बीच भीड़ अधिक होने से मंदिर परिसर में अफरातफरी मचीरही. हालांकि पुलिस की तत्परता से आज लाखों लोगों कीजान बच गई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details