उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोयला ले जा रही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, हड़कंप

मिर्जापुर में एक मालगाड़ी में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

etv bharat
मालगाड़ी

By

Published : Jul 17, 2022, 4:31 PM IST

मिर्जापुर:झारखंड से कोयला लेकर प्रयागराज के एनटीपीसी मेजा पावर प्लांट जा रही मालगाड़ी की बोगी में रविवार को आग लग गई. सूचना पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी को रुकवाया गया. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी पहुंचे और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार कंट्रोल के मुताबिक झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी प्रयागराज मेजा स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट जा रही थी. ट्रेन झिगुरा स्टेशन पार कर मिर्जापुर की तरफ चली तो ट्रेन को झंडी दिखा रहे केबिन मैन की नजर धुआं उठती बोगी पर गई, उसने इसकी सूचना तत्काल मिर्जापुर स्टेशन पर दे दी. इसके बाद आनन-फानन में मालगाड़ी को 6 नंबर यार्ड में खड़ी कराया गया.

मालगाड़ी की बोगी में लगी आग बुझाई गई.

यह भी पढ़ें-मंडलीय अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के आदेश

इसके बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों को काफी समय लग गया. वहीं, रेलवे विभाग का कहना है कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details