मिर्जापुर में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे मिसाइल मॉडल में लगी आग - इसरो मिसाइल के मॉडल में लगी आग
22:46 October 03
मिर्जापुरः जिले के कछवा में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे इसरो के मिसाइल मॉडल में आग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर काफी भीड़ लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र से और आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया.
भदोही जनपद में दुर्गा पंडाल में हुए आग इस घटना के बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है. शहरों से लेकर गांव तक में दुर्गा पंडाल सज गए हैं. भारी संख्या में इलाके के लोग अपने-अपने दुर्गा पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन पूजन कर रहे हैं.
मिर्जापुर के कछवां आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री शंकर कल्याण समिति दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार को देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे इसरो मिसाइल मॉडल में आग लग गई. पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को देखा और आयोजक को फटकार लगाते हुए दुर्गा पंडाल को सही कराने और सुरक्षित पूजा कराने का निर्देश दिया.