उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मिर्जापुर' वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम पर मुकदमा दर्ज

ओटीटी प्लेट फार्म अमेजन प्राइम की परेशानी अब बढ़ती जा रही है. हाल में रिलीज हुई तांडव सीरीज को लेकर एक तरफ सूचना मंत्रालय ने अमेजन प्राइम को समन भेजा है. वहीं मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर इसके प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम पर मुकदमा दर्ज.
मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Jan 18, 2021, 11:18 AM IST

मिर्जापुर : पिछले साल रिलीज हुई मिर्जापुर सीरीज का विवाद साथ नहीं छोड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सदर कोतवाली में इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें शिकायतकर्ता अरविंद चतुर्वेदी ने धार्मिक, सामाजिक, क्षेत्रीय भावनाओं को ठेंस पहुंचाने और समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है.

मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और अमेजन प्राइम पर मुकदमा दर्ज.

दरअसल मिर्जापुर वेब सीरीज के लेकर अरविंद चतुर्वेदी ने शिकायत की हे कि अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित इस वेब सीरीज से उनकी धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को तो ठेस पहुंचा ही है. इससे समाज में वैमनस्य भी फैला रहा है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं और मान्यताएं काफी आहत हुई हैं. इतना ही नहीं सीरीज में गाली-गलौज और नाजायज संबंधों को दिखाया गया है. वहीं शिकायतकर्ता अरविंद चतुर्वेदी की तहरीर पर वेब सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोडालिया समते ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पर्यटन स्थलों से जाना जाता है यह शहर

मिर्जापुर के अरविंद चतुर्वेदी ने इस वेब सीरीज को लेकर एसपी अजय कुमार सिंह से शिकायत की थी. अरविंद ने कहा कि न तो हमारा उप्र ऐसा है और न ही मिर्जापुर. यह सिर्फ मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश है. जबकि यहा पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण जगह हैं. विंध्याचल धाम भारत के प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थलों में से एक है. नवरात्र में यहां लाखों श्रद्धालु मां विन्ध्वासिनी, मां कालीखोह, मां अष्ठभुजा के दर्शन करने आते हैं. इसके अतिरिक्त, यहां सीताकुंड, लाल भैरव मंदिर, मोती तालाब, टांडा जलप्रपात, झरना, तारकेश्‍वर महादेव, महात्रिकोण, शिवपुर, चुनार किला, गुरुद्वारा और रामेश्‍वर, देवरहा बाबा आश्रम आदि प्रसिद्ध स्थल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी जताई थी आपत्ति

इस वेब सीरीज को लेकर इसके पहले भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के साथ स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया था. साथ ही मांग किया था कि यह सीरीज बैन हो और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. अभी हाल ही में एक युवक इंटरव्यू देने मुंबई गया था लेकिन उसको नौकरी नहीं दी गई. बल्कि सीरीज में दिखाए गए मिर्जापुर से उसका मूल्यांकन किया गया. उसने भी आहत होकर मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. ऐसी सीरीज बनाने वालों पर देशद्रोह के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details