मिर्जापुर:29 जनवरी को गंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम योगी जनपद पहुंचे. इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं का सीएम योगी को गाय भेंट करने की कोशिश और विरोध प्रदर्शन करना भारी पड़ गया. पुलिस ने शहर कोतवाली में आईपीसी कि धारा 188, 341, 353 और 7 CLA एक्ट के तहत धारा 144 के उल्लंघन, सरकार विरोधी नारेबाजी और यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज करते हुए 6 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
मिर्जापुर: सीएम योगी को गोवंश भेंट की कोशिश पड़ी भारी, 6 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
गंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम योगी मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान सपा कार्यकर्ता आवारा मवेशियों से परेशानी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे. वे एक गाय पर बैनर लगाकर सीएम को भेंट करना चाहते थे. इस पर पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
सपा कार्यक्रताओं को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार सपा नेताओं में अभय यादव पुत्र शैल कुमार यादव, विशाल यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव, दीपक मौर्य पुत्र प्रेम नारायण मौर्य, सूरज यादव पुत्र छविनाथ यादव, पीयूष यादव पुत्र अभय यादव, अय्यूब अली पुत्र जाहिद अली हैं. सपा नेता छुट्टा पशुओं के कारण हो रहे किसानों की परेशानी के विरोध में एक गाय पर बैनर लगाकर सीएम को भेंट करने के लिए निकले थे, जिसे पुलिस ने रास्ते मे रोक दिया था.
इसे पढ़ें:-लखनऊ: रिटारयमेंट के पहले डीजीपी ओपी सिंह का यूपी पुलिस को धन्यवाद