उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विंध्यवासनी मंदिर में श्रद्धालु और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी निलंबित - मिर्जापुर मां विंध्यवासनी मंदिर में मारपीट

मिर्जापुर में विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर परिसर में श्रद्धालु और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. इस मामले में एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 14, 2022, 9:37 AM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर (maa vindhyavasini temple) परिसर में मंगलवार को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और श्रद्धालु आपस में भिड़ गए (fight in devotee policemen in vindhyavasini temple). यह विवाद मोबाइल से फोटो खींचने को लेकर हुआ. बीच-बचाव कर पुलिसकर्मी श्रद्धालु को मंदिर परिसर से धाम चौकी ले गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मंदिर परिसर में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

मां विंध्यवासिनी धाम में आज फिर एक दर्शनार्थी और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई (fight in devotee policemen in vindhyavasini temple). पुलिसकर्मी दर्शनार्थी को बाद में धाम चौकी ले गए. बताया जा रहा है कि गर्भगृह के बाहर झांकी से अपने मोबाइल फोन से माता-पिता को मां विंध्यवासिनी का लाइव दर्शन श्रद्धालु करवा रहा था. इसको लेकर पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि श्रद्धालु और पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

घटना की जानकारी देते एसपी.

यह भी पढ़ें:सिरफिरे युवक ने बीच चौराहे पर युवती को मारी गोली, खुद को भी किया घायल

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार का वीडियो देखने पर तत्काल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी वहां पर नियम है उसे पुलिसकर्मियों को पालन कराना चाहिए न कि दुर्व्यवहार करना चाहिए. उसे सही ढंग से समझाना चाहिए था. इसमें लापरवाही देखने को मिली है. इसको लेकर तत्काल निलंबित किया गया है. निर्देश दिए गए हैं कि जो वहां का नियम है, उसे पालन कराना है.

नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details