उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - मिर्जापुर वायरल वीडियो

मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के गहिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Feb 25, 2021, 10:50 PM IST

मिर्जापुर:जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के गहिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को बुरी तरह से पीट रहा है. महिला पर फावड़े से हमला करते हुए उसे जमीन पर गिराते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला ने लगाया आरोप

दरअसल यह विवाद रास्ता बंद करने को लेकर बताया जा रहा है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह मोहल्ले के रहने वाले अखिलेश मिश्रा के पास निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए गयी, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद महिला को धक्का दे कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट भी की. फावड़े से भी मारा गया. इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details