उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर, कार चालक की मौत - कार के परखच्चे उड़ गए

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, कार चालक की मौत. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शव को निकाला बाहर. जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की घटना.

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर

By

Published : Nov 24, 2021, 6:58 AM IST

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र इलाके में बीती रात तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और फिर मृतक के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी गई.

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर

इसे भी पढ़ें - बड़ी राहतः अब दवाओं के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, 245 तरह की दवाएं खरीद रहा SNMC हॉस्पिटल

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 10 बजे कार सवार राजेश पांडेय (38) राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं मिर्जापुर से अपने घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही कार मड़िहान क्षेत्र के वन रेंजर कार्यालय के पास पहुंची कि सामने से सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर जा रही ट्रक से भीषण टक्कर हो गई.

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर

घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर घंटों की मशक्कत के बाद कार में फसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के उपरांत उक्त घटना की सूचना परिजनों को दी.

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर

स्थानीय लोगों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच गए. इस बीच घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को वही छोड़ मौके से फरार हो निकला. वहीं, स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व स्विफ्ट डिजायर को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details