उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 22, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कच्चा कुआं ढहने से किसान मिट्टी में दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार की शाम गेहूं की सिंचाई करने गया किसान कच्चा कुआं ढहने के कारण कुएं में दब गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई.

etv bharat
कच्चा कुआं ढहने से किसान मिट्टी में दबा

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव में बुधवार की शाम कच्चा कुआं ढहने के कारण किसान कुएं में मिट्टी से दब गया. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह.
  • गेहूं की सिंचाई करने के लिए 35 वर्षीय किसान मनोज कुमार दुबे अपने पुराने कुएं पर गया था.
  • सिंचाई हो जाने के बाद पंपसेट इंजन बंद करने जैसे ही कुएं पर पहुंचा तो पुराना कुआं ढह गया.
  • कुएं के ढहने के कारण मनोज उसी में इंजन सहित दब गया.
  • जब जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.
  • सूचना मिलते ही एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री शहरी आवास का हाल बेहाल, किस्त न मिलने पर बेसहारा हुए लाभार्थी

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. तत्काल पोकलेन और जेसीबी की व्यवस्था कराई गई. रात होने के कारण लाइट की व्यवस्था की गई. मौके पर फायरब्रिगेड है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा को देखते हुए कुएं के चारों ओर रस्सी लगा दी गई है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. घटनास्थल के लिए एनडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details