उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने खेत में कराई बोरिंग, पानी की जगह निकलने लगी आग, जानिए क्या है मामला

मिर्जापुर में एक किसान ने काफी रुपये खर्च कर खेत में बोरिंग (Mirzapur Farm Boring Fire) कराई, लेकिन उसमें पानी की जगह आग निगलने लगी. अफसरों ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 6:02 PM IST

मिर्ज़ापुर
मिर्ज़ापुर

बोरिंग से निकलने लगी आग.

मिर्जापुर :जिले के लालगंज इलाके के बहुती दुबेपुर गांव में एक किसान ने खेत में बोरिंग कराई. इसके बाद उसके आसपास ज्वलनशील पदार्थ की गंध आने लगी. माचिस जलाने पर बोरिंग से आग की लपटें उठने लगीं. किसान ने दो दिन पहले ही बोरिंग कराई थी. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने बोरिंग के पास किसी को न जाने की हिदायत दी है. बोरिंग से आग की लपटें लगातार निकल रहीं हैं. तीन दिन में आग बंद न होने पर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.

बोरिंग के पास गैस की बदबू भी आ रही थी.

450 फीट गहरी है बोरिंग :मड़िहान तहसील के बहुती दुबेपुर गांव के रहने वाले हरिशंकर यादव किसान हैं. उन्होंने बताया कि खेत की सिंचाई और पीने के पानी के लिए उन्होंने खेत में दो दिन पहले 450 फीट गहरी बोरिंग कराई. बोरिंग से आग की जगह ज्वलनशील पदार्थ निकल रहा था. उसकी गंध भी आ रही थी. कुछ लोगों के कहने पर माचिस जलाई तो बोरिंग से आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. बोरे और कपड़े से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग नहीं बुझी.

टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

उच्च स्तरीय जांच होगी :प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. एसडीएम युगांतर त्रिपाठी भी पहुंच गए. टीम काफी देर तक मौजूद रही. एसडीएम ने बताया कि घटना की जानकारी पर टीम पहुंची थी. मड़िहान इलाके में इसके पहले भी कई गांवों में बोरिंग से पानी की जगह आग निकल चुकी है. लोगो को बोरिंग का पास न जाने की हिदायत दी गई है, तीन दिन में आग नहीं बुझती है तो उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें :किसान ने सिंचाई के लिए कराई बोरिंग और निकलने लगी ज्वलनशील गैस

ऑस्कर अवार्ड विजेता 'स्माइल पिंकी' के घर पर चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details